दोस्तो अगर आपका City या गांव मैं रहते हैं,ओर बहुत दिन से कोई सड़क या रास्ता नही बन पा रहा हैं।तो आपका मन मै एक चीज जरूर चलता होगा की शायद अपने mla के पास एक पत्र लिखे,तो आज की इस छोटा पोस्ट मै आपको पत्र की जानकारी देने वाले है कियू की आप की आप सभी नागरिक को बहुत कठिनई का सामना करना पड़ रहा है। तो उस सड़क का समाधान करने का के लिए आप इस पोस्ट को फॉलो करें।
MLA के पास आवेदन पत्र कैसे लिखे । विधायक के पास पत्र कैसे लिखे
1. सभी औपचारिक आवदेन पत्र की तरह इसमें भी जी दोस्त या परिवार फैमिली के पास पत्र लिख रहे है। उसे संबोधन करने के लिए प्रस्तुत [सेवा में श्रीमान आदरणीय] जेसे वार्ड का इस्तमाल किया जाता है
2. उसके बाद आप जिस के पास पत्र लिख कर भेज रहे है[ अपना पता और जिस देश भेज रहे उसके पता] देना होता है
3.ओर सभी जानकारी देने के बाद , का लाइन छोड़ कर आप एक लाइन में [पत्र लिखने का कारण और दूसरा सभी विषयों की जानकारी] एक लाइन में लिखे
4.उसके बाद आप ऐसा शब्द उपयोग करे जिसे आपको अच्छा लगता है जेसे की [मोहदय,] जैसे शब्द उपयोग करे
5.संबोधन के बाद आवेदन पत्र में [विषय] कि सारा जानकारी संबोधित करें। पत्र लिखे हुवे भाव पता रहता है।
6.उसके बाद अपना भवदीय और [आभारी और आपका आज्ञाकारी] जेसे शब्द का उपयोग करे। इसे पता चलता है पात्र को प्राप्त कराने वाले प्रति आभार व्यक्त करे।
7.उसके बाद पत्र को प्राप्त करने वाले वक्ती का [नाम दर्ज] करे।ओर सारा जानकारी को लिखे।
8.सबसे अंत मै आप जो वाक्ति पत्र लिखा है
उसका नाम और [हस्ताक्षर ]पत्र मैं करे।
पत्र लिखने का तारिका
अपने गांव मैं सड़क निर्माण हेतु MLA के पास एक आवदेन पत्र लिखें।
सेवा में,
श्री माननीय MLA महोदय
चकाई विधान सभा क्षेत्र {जमुई बिहार}
विषय: _सड़क निर्माण हेतु आवेदन पत्र
मोहोदय,
सविनय निवेदन यह है कि चकाई विधानसभा क्षेत्र के गजहिर पंचायत के अंतर्गत कुसमहा रहने का निवासी हूं। हमारी गांव मैं अभी तक कोई पक्की सड़कें का निर्माण नही हो पाया है।जिससे हमारी गांव मैं बरशात मैं बहुत सारा कठिनाई का कमाना करना पड़ता है। बच्चे को school जाने याने मैं बहुत ज्यादा दिकत होता है।ओर कच्ची सड़क या कच्ची नाला होने के कारण हमारे गांव मैं बहुत लोग है जो की मच्छर के काटने के कारण बीमार होते रहते है। जिसे लोग को मलेरिया जेसे रोगी का शिकायत हो जाता है।MlA मोहदय ओर ज्यादा क्या कहूं थोड़ा बोले लेकिन आप पूरा समझिए।
अत:MLA महोदय आप से विनय निवेदन करता हूं की आप जितना जल्द हो सके मेरे गांव में पक्की सड़क का निर्माण जल्द से जल्द करवा दें
इसके लिए मैं आपका आभारी बना रहूंगा
धन्यवाद
दिनाक:12.05.2024
आपका आभारी
राजादुमर निवासी
हस्ताक्षर: R.VERMA
तो उम्मीद करते हैं कि मित्रों आप किसी और कोई भी चीज के बारे मै आप बहुत अच्छा से आवेदन पत्र लिख सकते हैं जेसे की हम आपको सड़क निर्माण हेतु आवेदन पत्र लिखे है बस आपको थोड़ा थोड़ा अंतर कर के किसी के पास आवेदन पत्र लिख सकते हैं अगर आपक आपको कोई किसी प्रकार का दिक्कत हो तो आप मुझे नीचे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं
FAQ
Question ❓ आवेदन कैसे लिखा जाता है
Ans_आवेदन पत्र के आरंभ में स्थान(जहां से आप पत्र लिख रहे हैं) दिनांक संबोधन पदमान संस्था का नाम एवं पता और विषय लिखा जाता है। अंतिम भाग में नाम और नंबर एड्रेस लिखा जाता है
Question ❓ आवेदन पत्र का उदाहरण क्या है
Ans_पत्र आवेदन पत्र आ लेटर का उदाहरण आपके द्वारा प्रदान किए गए विकास के अवसरों के कारण मैंने हमेशा अपनी कंपनी का हिस्सा बनने का सपना देखा है। मैं आपसे अनुरोध करता हूं कि आप मुझे नौकरी नौकरी के माध्यम से और आगे बढ़ाएं। आवेदन पत्र का विस्तार के लिए अपना Bio data परिमल जैसा पत्र डाल दें
Question ❓ आवेदन पत्र आ लेटर का दूसरा नाम क्या है
Ans_आवेदन पत्र का दूसरा नाम चिट्ठी है जो कि अगर हम चिट्ठी लिख के भेज सकते हैं
Question ❓ किसी भी पत्र में क्या क्या लिखना जरूरी होती है
Ans _जिसके लिए पत्र लिखा जाए उसके लिए पद के अनुसार शिष्टाचार शब्द का प्रयोग करना चाहिए पत्र में हरिदेव भाव से स्पष्ट रूप वक्त होना चाहिए पत्र के भाषा सरल एवं सृष्टि होना चाहिए पत्र में बेकार की बातें नहीं लिखना चाहिए हमेशा अच्छे ही चीज लिखनी चाहिए
कोई टिप्पणी नहीं:
Write comment