सरकारी जमीन का पट्टा कैसे बनाएं
हैलो दोस्तों मेरा नाम रामप्यारे कुमार है, HinditoHelp वेबसाईट पे आपाक स्वागत है। दोस्तों आज के लेख मे हम जानने वाले है की सरकारी जमीन का पट्टा कैसे बनाएं। दोस्तों आर्थिक रूप से कमजोर और आवासहीन परिवारों के लिए सरकार नई-नई योजनाएं को लागू करते रहती है। जिससे आवासहीन और भूमिहीन लोगों का भी स्तर में सुधार हो सकें। यदि आप भी सरकारी योजना का लाभ उठकर आप सरकारी जमीन का पट्टा बनवाना चाहते है, तो इसके लिए आप घर बैठे ही ऑनलाइन आवेदन करके सरकारी जमीन का पट्टा बनवा सकते है।
भू-राजस्व विभाग के द्वारा सरकारी जमीन का पट्टा प्रदान किया जाता है। जिससे भूमिहीन और आवासहीन परिवारों का मदद किया जा सकें। लेकिन अधिकतर लोगों को सरकारी जमीन का पट्टा कैसे बनाएं इसके बारे में मालूम ही नहीं। जिसके कारण इस योजना का लाभ नहीं उठा पाते। इसलिए यहाँ हम आपको सरकारी जमीन का पट्टा ऑनलाइन बनवाने का सभी प्रक्रिया को सरल भाषा में बातने जा रहे है। तो चलिए अब शुरूआता करते है।
जमीन का पट्टा बनाने के लिए सबसे पहले आपको अपने राज्य का RCMS वेबसाईट पे जाना होगा, इसके बाद आपको मेनू में पट्टा हेतु आवेदन वाले ऑप्शन को सेलेक्ट करना होगा। फिर पट्टा बनवाने के लिए मांगी गई सभी जानकारी को ध्यान पूर्वक भरें और सभी जरुरी डाक्यमेन्ट (Document) को उपलोड करें। अब आपको ऑनलाइन आवेदन सबमिट करके अपने पावती को डाउनलोड कर लेना है। अगर आपके राज्य की भू-राजस्व विभाग का पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन की सुविधा उपलब्ध नहीं है, तो आप ऑफलाइन फॉर्म को भरकर भी सरकारी जमीन का पट्टा बनवा सकते हो।
जमीन का पट्टा बनवाने के लिए कुछ जरूरी दस्तवजे (डॉक्यूमेंट)
सरकारी जमीन का पट्टा बनवाने के लिए आपके पास दस्तावेज होने बहुत ही जरूरी है। ऑनलाइन आवेदन करते समय आपको डॉक्यूमेंट को अपलोड करना होंगे। इसलिए आप डॉक्यूमेंट को पहले ही बनवाकर रख ले।
- पहचान पत्र।
- स्थल का फोटो।
- नजरीय नक्शा।
- आधार कार्ड
- मोबाइल नंबर।
सरकारी जमीन का पट्टा ऐसे बनवाएं
स्टेप-1 जमीन का पट्टा बनाने की RCMS का ऑफिसियल वेबसाइट पे जाए
सरकारी जमीन का पट्टा बनाने के लिए आपको सबसे पहले पट्टा बनाने का वेबसाइट पे जाना होगा। इसके लिए आपको गूगल सर्च बॉक्स में rcms.mp.gov.in करना होगा उसके बाद इंटर या तो सर्च करे। य तो यह दिए गए डायरेक्ट लिंक पे क्लिक करके। इस लिंक पे क्लिक करके आप सीधे RCMS का ऑफिसियल वेबसाइट पे चले जायेगे।
स्टेप-2 आवासीय पट्टे ऑप्शन को चुनें
भू-राजस्व (RCMS) विभाग का ऑफिसियल वेबसाइट खुल जाने के बाद आपके स्क्रीन पर अलग – अलग सुविधाओं का ऑप्शन दिखाई देगा। हमें सरकारी जमीन का पट्टा बनवाना है, इसलिए मेनू में आवेदन वाले ऑप्शन पे क्लिक करे, इसके बाद आवासीय पट्टे वाले ऑप्शन को सेलेक्ट कीजिये।
स्टेप-3 भूमि का विवरण दे।
अब आप जिस सरकारी जमीन का पट्टा बनवाना चहते है उसका विवरण को भरना होगा, यह सबसे पहले आप अपने जिला को सेलेक्ट करे। इसके बाद आप अपने तहसील, सर्किल, हल्का, ग्राम आदि का विवरण को सेलेक्ट करे।
स्टेप-4 आवेदक एवं सीमाओं का विवरण दे
जिनका पट्टा बनवाना है उनका नाम, पिता का नाम, पता, मोबाइल नंबर आदि का विवरण दे । इसके बाद जमीन का लम्बाई चौड़ाई भरे उसके बाद आपके जमीन का चारों दिशाओं में किसका-किसका जमीन है उसका नाम लिखें।
स्टेप-5 पट्टा बनवाने के लिए दस्तावेज संलग्न करें
सरकारी जमीन का पट्टा बनाने के लिए आपको जमीन से संबधित सभी दस्तावेज को अपलोड करना होगा। दस्तावेज में पहचान पत्र, स्थल का फोटो, एवं नजरीय नक्शा भी लगेंगे। इन सभी दस्तावेज का स्कैन कॉपी आपको अपलोड करना होगा। फिर घोषणा में टिक मार्क लगाकर सेव वाले ऑप्शन पे क्लिक करे।
स्टेप-6 सरकारी जमीन का पट्टा बनायें
जैसे ही आप सरकारी जमीन का पट्टा पँवाने के लिए आवेदन को सबमिट करेंगे, आपके स्क्रीन पर एक नोटिफिकेशन आ जाएगा। इसके बाद नीचे आपको प्रिंट पावती का भी ऑप्शन मिलेगा। आपको अपने पावती का प्रिन्ट आउट ले लेना है, इसका काभी भी जरूरत पड़ा सकता है।
स्टेप-7 जमीन पट्टा का पावती निकाले
इसके बाद आपके स्क्रीन पर सरकारी जमीन का पट्टा बनाने हेतु आवेदन का पावती नंबर दिखाई देगा। इसमें आवेदन दिनांक, आवेदक का नाम, पिता का नाम, पता, आवेदन क्रमांक आदि सभी विवरण दिया रहेगा। इसे आप प्रिंट करके अपने पास सुरक्षित रख लें। जरुरत पड़ने पर भू-राजस्व विभाग में इसे जमा करना पड़ा सकता है।
Read More :
FAQs
जमीन का पट्टा कौन बनाता है ?
दोस्तों ग्रामीण क्षेत्रों में जमीन का पट्टा ग्राम पंचायत समिति के द्वारा बनाया जाता है, शहरी क्षेत्रों में नगर पालिका/ नगर पंचायत के द्वारा जमीन का पट्टा बना कर दिया जाता है। ग्राम या जनपद पंचायत में जमीन पट्टा हेतु प्राप्त आवेदन को समिति के द्वारा अनुमोदन किया जाता है। उसके बाद ही पट्टा बनाया जाता है।
जमीन का पट्टा कितने दिन का होता है ?
जमीन का पट्टा नियम संहिता के अनुसार 5 या तो 10 साल के लिए जमीन का पट्टा दिया जाता है। समिति के प्रस्ताव के अनुसार पट्टे अवधि बढ़ाया या तो घटाया जा सकता है। अगर आपके जमीन का पट्टा की अवधि समाप्त हो गई हो, तो आप अपने पट्टा को नवीनीकरण भी करवा सकते हो।
जमीन के पट्टे कितने प्रकार के होते हैं?
जमीन का पट्टे सामान्यत दो प्रकार के होते है। 1. मियादी या मुद्दती पट्टा 2. इस्तमरारी पट्टा। सरकारी योजना के अनुसार इन दोनों तरह के पट्टे आबंटित किये जाते है। इन दोनों पट्टा में कुछ खास अंतर होते है। पट्टा लेने के पहले आप जरूर जानकारी प्राप्त कर लें।
Conclusion
दोस्तों आज के लेख मे हमने जाना सरकारी जमीन का पट्टा कैसे बनाएं। अगर आप इस लेख को आखरी तक पढे हो तो सरकारी जमीन का पट्टा बनवाने मे आपको किसी भी प्रकार का परेशनी नहीं होगा। फिर भी आपके मन मे कोई सावल है तो आप कॉमेंट बॉक्स मे कॉमेंट करके अपने सवाल को पूछ सकते है आपके सभी सवालों का जवाब दिया जाएगा। यह लेख अच्छा लगा हो तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करे। यदि आप भूमि से सम्बंधित नई – नई जानकारी सबसे पहले पाना चाहते है, तो आप गूगल सर्च बॉक्स में hinditohelp.in लिख कर सर्च करे।
दोस्तों इस लेख को आखरी तक पढ़ने के लिए थैंक्स।
कोई टिप्पणी नहीं:
Write comment