सोमवार, 10 जून 2024

क्रिस्पी फ्रेंच फ्राइज रेसिपी बनाने की विधि

क्रिस्पी फ्रेंच फ्राइज रेसिपी बनाने की विधि

हैलो दोस्तों मेरा नाम रामप्यारे कुमार है, HinditoHelp वेबसाईट पे आपका स्वागत है। दोस्तों आज के लेख मे हम क्रिस्पी फ्रेंच फ्राइज रेसिपी के बारे मे जानने वाले है। अगर आपका भी मन क्रिस्पी फ्रेंच फ्राइज खाने का मन कर रहा है, और आपको क्रिस्पी फ्रेंच फ्राइज रेसिपी के बारे मे कुछ पता  भी नहीं है,






तो आज हम आपको क्रिस्पी फ्रेंच फ्राइज रेसिपी बनाने के बारे मे बताने वाले है। अगर आपको क्रिस्पी फ्रेंच फ्राइज रेसिपी बनाने नहीं आता है तो आप इस लेख को आखरी तक पढे।

क्रिस्पी फ्रेंच फ्राइज रेसिपी बनाने के लिए सामग्री

दोस्तों क्रिस्पी फ्रेंच फ्राइज रेसिपी बनाने के लिए आपको कुछ सामग्री का जरूरत होगा।  नीचे दिए गए सभी सामग्री का जुगाड़ आप कर ले, तभी आप क्रिस्पी फ्रेंच फ्राइज रेसिपी बना पाएंगे। 


  • 250 ग्राम (छीलकर लंबाई मे पतले कटे हुए) आलू
  • 1 टेबल स्पून नमक
  • (डीप फ्राई करने के लिए) तेल

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

क्रिस्पी फ्रेंच फ्राइज रेसिपी बनाने की विधि

चलिए दोस्तों आब आप सभी को हम  क्रिस्पी फ्रेंच फ्राइज रेसिपी बनाने की विधि के बारे मे बताते है। 
4 कप पाने लें उसमें आलू डाल दें उसमें नमक छिड़के और उबलने रख दें ।

फिंगर चिप्स बनाने की विधि हिंदी में


आलू को आप अपने हिसाब से चौडा रख सकते हैं। आप चही तो फ्रेंच फ्राइज को मोटा या पतला रख सकते है।


क्रिस्पी फ्रेंच फ्राइज रेसिपी


जब पानी में उबाल आ जाए तो आलू को उसमें ही छोड़ दें और गैस को बंद कर दें। अब आलुओ को 5 से 6 मिनट के लिए येसे ही छोड़ दें।




आलुओ का पानी निकाल कर उन्हे टिससु पेपर या एक सूखे कपड़े पर रखें। इन्हें सूखने दें और अगर आप जल्दी मे हैं तो आप आलुओ को टिससु से दबाकर भी पानी को सुखा सकते हो।

खस्ता फ्रेंच फ्राइज़


तेल गर्म करें और उसमें एक-एक करके आलू के टुकड़े डालें। इस बात का ध्यान रखें की कड़ाही में इतनी जगह हो की आलू एक दूसरे से न चिपकें।
फिंगर चिप्स बनाने की विधि हिंदी में

गैस की आंच को मीडीअम कर दें और आलुओ को तब तक पकने दें जब तक वह ब्राउन न हो जाएं।

फ्रेंच फ्राइज

आलुओ को तेल से बाहर निकालकर टिससु पेपर पर एक साइड मे रख दें ताकि एक्स्ट्रा तेल निकाल जाए।

क्रिस्पी फ्रेंच फ्राइज रेसिपी


सर्व करने से कुछ देर पहले इन्हे तेज आंच पर गोल्डन ब्राउन होने तक फ्राई करके सर्व करें।

फ्रेंच फ्राइज रेसिपी


तो दोस्तों आप इस प्रकार से क्रिस्पी फ्रेंच फ्राइज रेसिपी को बना सकते है।

Read More :

Conclusion

दोस्तों आज के लेख मे हमने जाना क्रिस्पी फ्रेंच फ्राइज रेसिपी बनाने के विधि के बारे मे, अगर आप इस लेख को पूरा पढे हो तो आपको क्रिस्पी फ्रेंच फ्राइज रेसिपी बनने मे कोई भी परेशनी नहीं होगा। फिर भी आपके मन मे कोई सवाल है तो आप अपने सवाल को कॉमेंट बॉक्स मे कॉमेंट करके पूछ सकते है आपके सभी सवालों जवाब दिए जाएगा। यह लेख अच्छा लगा हो तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करे।

इस लेख को आखरी तक पढ़ने के लिए थैंक्स।

कोई टिप्पणी नहीं:
Write comment