गुरुवार, 6 जून 2024

अपनी जमीन पर कब्जा कैसे करें

By:   Last Updated: in: ,

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now


हैलो दोस्तों मेरा नाम रामप्यारे कुमार है, HinditoHelp वेबसाईट पे आपका स्वागत है, दोस्तों आज के लेख मे हम जानने वाले है की अपनी जमीन पर कब्जा कैसे करें? यदि किसी दूसरे व्यक्ति ने आपके जमीन पर कब्जा कर लिया है, और आपको यह जानकरी नही है कि आप अपने जमीन पर कब्जा कैसे करे, तो इसके लिए भारतीय कानून मे अलग-अलग नियम बनाए गए है, जिसके माध्यम से आप अपने जमीन पर से अवैध कब्जा को हटा सकते है, और आप अपने जमीन पर कब्जा प सकते है।
 
पुश्तैनी जमीन पर कब्जा








लेकिन बहुत से एसे लोग भी है जिन्हें अपने जमीन पर कब्जा कैसे करना है उसके बारे में जानकरी उनको कुछ जनकारी होता ही नही है, और वो अपने के बिच लड़ाई-झगडा कर विवाद उत्पन्न कर लेते है। जिससे उन्हें बहुत ही दिक्कितो का सामना करना पड़ता है, इसलिए इस लेख में हम आप सब को स्टेप बय स्टेप पूरी जनकारी देने वाले है, जिससे आप फॉलो करेके अपने जमीन पर कब्जा कर सकते है।



अपनी जमीन पर कब्जा पाने के लिए शिकायत कहाँ करे


यदि आपका भी निजी जमीन पर किसी अन्य व्यक्ति के द्वारा कब्जा कर लिया गया है, तो आप इसके लिए इन सभी जगहों पर शिकायत कर सकते है।

  • अपने नजदीकी थाने में
  • सिवल कोर्ट में
  • नागरिक प्रशासनिक विभाग में

अपनी जमीन पर कब्जा करने पाने के लिए थाने में शिकायत कैसे करे

यदि आपके जमीन पर किसी दुसरे व्यक्ति के द्वारा कब्जा कर लिया गया है, और आप अपने जमीन पर कब्जा करने चहते है तो इसके लिए सबसे पहले आप अपने नजदीकी पुलिस थाने में लिखित शिकायत दर्ज करे, जिसमे निम्नलिखित जनकारी होना बहुत ही जरूरी है।

कुछ जरूरी डॉक्यूमेंट

  • लिखित आवेदन पत्र में आपके जमीन का सभी जानकरी होना चाहिए, जैसे खाता नंबर, प्लॉट नंबर, रकब, थाना नंबर, हल्का नंबर यदि।
  • आवेदन देने वाले व्यक्ति का नाम, पिता का नाम, पता, का पूरा विवरण होना चाहिए।
  • जिस व्यक्ति के द्वारा आपके जमीन पे कब्जा किया गया हो उसके बारे में पूरी जानकारी आपके आवेदन मे होना चाहिए।
  • आपका जमीन कितने दिनों से दूसरे व्यक्ति के कब्जा है, उसका तारीख और समय दोनों ही अपने आवेदन मे होना चाहिए।
  • आपका जमीन किस कारण से किसी दूसरे व्यक्ति के कब्जा मे है, उसका कारण भी लिखे।
  • जिस जमीन पे किसी दूसरे व्यक्ति का कब्जा है, उस जमीन का डाक्यमेन्ट मे दे जैसे:- खतीयन, केवल, दानपत्र, रशीद (भू लगन) ।

इसके बाद ही आप आवेदन पत्र को अपने नजदीकी पुलिस थाने में जमा करे, इसके बाद पुलिस अधिकारी के द्वारा आपके कब्जे की गई जमीन का जाँच करेगा, और सही मे आपका जमीन पे कब्जा हुआ है तो कब्जा करने वाले व्यक्ति को हटाने के लिए कार्रवाई होगा।

अपनी जमीन पर कब्जा पाने के लिए सिवल कोर्ट में शिकायत कैसे करे


यदि आपका जमीन पर किस व्यक्ति के द्वारा कब्जा कर लिया है, और आप अपने जमीन पे कब्जा पाने के लिए पुलिस के पास शिकायत दर्ज करवा दिए है, लेकिन इसका कोई भी सुनवाई नही हुआ है तो आप सिवल कोट में अपने जमीन पे कब्जा पाने के लिए शिकायत दर्ज करवा सकते है।

  • सिवल कोट में शिकायत दर्ज करने के लिए आपको एक आवेदन पत्र देना होगा।
  • आवेदन पत्र में आपके जमीन का पूरा जनकारी होना चाहिए जैसे खाता नंबर, प्लॉट नंबर, रकब, थाना नंबर, हल्का नंबर यदि।
  • आवेदन देना वाले वाले व्यक्ति का नाम, पिता का नाम, पता, का पूरा विवरण होना चाहिए।
  • जिस भी व्यक्ति के द्वारा आपके जमीन पे कब्जा किया गया हो उसके बारे मे पूरी जनकारी आपको अपने आवेदन मे देना होगा।
  • आपका जमीन कितने दिनों से किसी दूसरे के व्यक्ति के पास कब्जा मे है, उसका पूरा जनकारी देना होगा आपका जमीन किस से किसी दूसरे व्यक्ति के कब्जा मे है, उसका पूरा जनकारी आपको अपने आवेदन मे देना होगा।
  • यदि आपको इसके बारे में आपको कोई भी जानकारी नही है तो वकील से भी सलाह ले सकते है,

जैसे ही आप आवेदन पत्र को कोर्ट में जमा करेंगे, उसके बाद अदालत आपके शिकायत पे सुनवाई करेगी अगर आपका जमीन का सभी डाक्यमेन्ट सही पाया जाता है तो, आपके जमीन पे कब्जा करने वाले से जमीन लेकर आपके कब्जा मे दे दिया जाएगा।

अपनी जमीन पर कब्जा पाने के लिए नागरिक प्रशासनिक विभाग में शिकायत कैसे करे


यदि आपका जमीन सरकारी जमीन है और किसी ने अवैध तरीके से आपके जमीन पे कब्जा कर लिए है तो इसके लिए आप नागरिक प्रशासनिक विभाग में भी शिकायत कर सकते है, नागरिक प्रशासनिक विभाग आपके शिकायत का जांच करेगा और कब्जा करने वाले व्यक्ति को हटाने के लिए क़ानूनी कारवाई भी करेगी।

इसके अलावे, यदि आपका जमीन पे निजी कब्जा है, और अन्य व्यक्ति उस जमीन पे जबरदस्ती कब्जा कर रहा है, तो भी आप अपने क्षेत्र के अनुसार उसका शिकायत जरूर करे, ताकि उकत के ऊपर उचित कार्यवाही हो सके।

भूमि पे कब्जा के नियम

भारत में भूमि पे कब्जे का नियम निम्नलिखित प्रकार से हैं।

  • भूमि पे कब्जा वही व्यक्ति कर सकता है, जइस जमीन का वह मालिक है या तो जिस व्यक्ति को कानूनी अधिकार है, जमीन पे कब्जा करने का।
  • किसी जमीन पर कब्जा करने से पहले, जमीन के मालिक से अनुमति लेनी बहुत ही जरूरी है।
  • जमीन पे कब्जा करने के लिए जमीन के मालिक को जमीन के बदले उचित मूल्य देना चाहिए।
  • जमीन पे कब्जा करने वाला व्यक्ति जमीन का उचित उपयोग करने के लिए उत्तरदायी होता है।
  • जमीन पे कब्जा करने वाला व्यक्ति जमीन के मालिक को किसी भी प्रकार का नुकसान का भरपाई करने के लिए उत्तरदायी होता है।


FAQs

किसी की जमीन पर अवैध कब्जा करना?

अगर आप किसी का जमीन पे अवैध कब्जा करने पर होने वाली सजा के बारे मे जाना चाहते तो हम आपको बात दे की भारतीय दंड संहिता (IPC) की धारा 447 के अनुसार किसी का संपत्ति पर अवैध कब्जा करने वाले व्यक्ति को 3 माह की सजा या तो 550 रुपये का जुर्माना लगाया जा सकता है। कुछ मामलों में सजा और जुर्माने दोनों भी देना पड़ सकता है।

भूमि पे कब्जा के क्या नियम है?

भूमि पे कब्जा के नियम निम्नलिखित प्रकार से है, भूमि पर कब्ज़ा वही व्यक्ति कर सकता है, जिस व्यक्ति को क़ानूनी अधिकार है, लेकिन किसी का भूमि पर कोई भी व्यक्ति अवैध कब्जा नहीं कर सकते है, फिर भी अगर कोई व्यक्ति करता है तो उसे 3 महिना का सजा हो सकता है।

जामीन पर कब्जा कैसे साबित करें?

जमीन का कब्जे का सबूत या कब्ज़ा प्रमाणपत्र प्राप्त करने के लिए, आपको भारत में अपने स्थानीय या तो राज्य सरकार के राजस्व विभाग के माध्यम से आवेदन करना होगा। आवेदन प्रक्रिया में आम तौर पर अनिवार्य दस्तावेजों को देना होता है ,जैसे कि पिछले स्वामित्व का दसतवेज, पहचान प्रमाण, पते के प्रमाण ये सब आपको देना होता है।

भूमि पे कब्जा करने वाले व्यक्ति को कैसे हटाएं?

भूमि पे कब्जा करने वाले व्यक्ति को हटाने के लिए आपको सबसे पहले अपने नजदीकी पुलिस थाने में जाकर शिकायत दर्ज करवाना है, अगर पुलिस कब्जा करने वाले व्यक्ति को नहीं हटाती है, तो आप अदालत में मुकदमा दायर करवा कर उसे हटाने का आदेश को प्राप्त कर सकते हैं।

कब्जे कितने प्रकार के होते हैं?

कब्जे तीन प्रकार के होते है वास्तविक, रचनात्मक और संयुक्त कब्ज़ा । वास्तविक कब्ज़ा एक निश्चित संपत्ति का तत्काल भौतिक नियंत्रण और उपयोग होता है। रचनात्मक कब्ज़ा किसी संपत्ति का कानूनी कब्ज़ा और नियंत्रण होता है। भले ही वह किसी के भौतिक कब्जे में ही कियू न हो।

अपने जमीन पर कब्जा करने के लिए सबसे पहले क्या करना चाहिए?

अपने जमीन पर कब्जा करने से पहले हमे यह जान लेना बहुत ही जरूरी होता है कि हम इस जमीन के वास्तविक मे मालिक हैं या नहीं, इसके लिए आपको अपने जमीन का रजिस्ट्री, खसरा-खतौनी, या अन्य दस्तावेज होने चाहिए, तभी आप अपने जमीन पे कब्जा कर सकते है।

Conclusion

दोस्तों इस लेख मे हमने जाना की हम अपनी जमीन पर कब्जा कैसे करें। दोस्तों हमने इस लेख जमीन पर कब्जा करने से रिलेटेड सभी जनकारी को बात दिया है । फिर आपके मन मे कोई सावल है तो आप अपने सवाल को कॉममनेट बॉक्स मे कॉममनेट कारेक पूछ सकते है आपके सभी सावलों का जवाब दिया जाएगा। यह लेख आपको अच्छा लगा हो तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करे। 

दोस्तों इस लेख को आखरी तक पढ़ने के लिए थैंक्स।  

कोई टिप्पणी नहीं:
Write comment