गुरुवार, 9 मई 2024

Telegram se paise kaise kamaye in hindi | Telegram से कमाए 60 हजार प्रति महीने

By:   Last Updated: in: ,

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

दोस्तों आज के इस लेख मे हम बात करने वाले हैं की Telegram se paise kaise kamaye in hindi  टेलीग्राम से हम कैसे मोबाइल से पैसे कमा सकते हैं। और सबसे बड़ा जो सवाल है कि अब 2024 में भी कमा सकते हैं या नहीं ? तो मैं आपको बताता हूं इसका एक ही आंसर हां, कि आप 2024 में भी टेलीग्राम से अच्छा खासा पैसे कमा सकते हो (Telegram से कमाए 60 हजार प्रति महीने)।  और प्रतिदिन आपको 40 मिनट काम करना है, ज्यादा करना भी नहीं है और आप काफी अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं। 60 हजार महीने भी निकाल सकते हैं।  

Telegram se paise kaise kamaye in hindi
Telegram se paise kaise kamaye in hindi 



 telegram kya hai hindi mein

तो आज हम आपको विस्तार से बाएंगे कि टेलीग्राम क्या है और कौन-कौन से तरीके है जिससे से आप टेलीग्राम से पैसे कमा सकते है।

मैं आपको बता दूं टेलीग्राम एक Application है जो काफी पॉपुलर है और इसे हम अपने मोबाइल में इस्तेमाल करते हैं। टेलीग्राम व्हाट्सएप, फेसबुक, इंस्टाग्राम की तरह यह भी  एक मैसेजिंग ऐप है जहां पर आप पर आप मैसेजिंग के साथ किसी से बातें कर सकते हो। यहां पर आप व्हाट्सएप की तरह ग्रुप बना सकते हैं। किसी को पर्सनल मैसेज भेज सकते और यहां पर चैनल भी बना सकते है जैसे हम यूट्यूब पर चैनल बनाते है जोकि बहुत आसान होता है।

 

टेलीग्राम से पैसे कमाने के तरीके (Telegram se paise kaise kamaye in hindi) | telegram kya hai hindi mein

अगर आप भी जाना चाहते हैं कि टेलीग्राम से हमलोग पैसे कैसे कमाते सकते हैं तो अब आपका इंतजार खत्म होने वाला है क्योंकि अगले 2 मिनट में आप जान जाओगे कि वह कौन से तरीके हैं जिनसे आप टेलीग्राम से पैसे कमा सकते हो. और हां मैं बता दूं कि मैं इस आर्टिकल में आपको सिर्फ तीन मुख्य तरीके बताने वाला हूं लेकिन इनके अलावा भी बहुत ऐसे तरीके हैं जहां से आप टेलीग्राम पर अच्छे खासे पैसे कमा सकते हो. अगर आपको और भी तरीके जानना है तो आप बेझिझक हमें कमेंट करके बताएं.

 

Telegram se paise kaise kamaye | Telegram se paise kaise kamaye

दोस्तों टेलीग्राम से पैसे कमान एक सबसे अच्छा तरीका है टेलीग्राम चैनल के द्वारा।  अब आप सोच रहे हैं होंगे कि टेलीग्राम पर चैनल कैसे बनाते हैं और चैनल से पैसा कैसे काम सकते है।

तो चलिए दोस्तों मैं आपको बता दूं कि टेलीग्राम पर चैनल बनाना बहुत ही आसान है, आप यूट्यूब पर वीडियो देखकर टेलीग्राम चैनल बड़ी आसानी से बना सकते है। हम आपको बात देना कहते है की टेलीग्राम पर दो तरह के चैनल होते हैं।

  •  Public Channel
  • Private Channel

Public Channel

टेलीग्राम पर आप पब्लिक चैनल बनाकर आप अच्छा-खासा पैसा कमा सकते है। लेकिन इसके लिए आपको अपने चैनल पर कुछ ऐसे कांटेक्ट डालने हैं जिसके लिए आपके ग्रुप को लोग ज्वाइन करें। अब आपके मन में यह प्रश्न आ रहा होगा कि हम किस तरह का चैनल बना कर पैसे काम सकते हैं, तो चलिए मैं आप सभी को कुछ चैनल आईडिया दे देता हूं।

  • Earning App related
  • Offer related
  • Educational related
  • Movie/Webseries Related

मैंने आपको ऊपर मे कुछ ऐसे आइडिया बताएं हैं जिस पर आप भी अपना पब्लिक चैनल बना सकते है।

मैं आप सभी को एक महत्वपूर्ण बात बता देता हुआ की टेलीग्राम आपको पैसे नहीं देता है। लेकिनग जब आपके चैनल पर जो अच्छे खासे ऑडियंस हो जाएंगे तो कुछ कंपनियां आपको प्रमोशन के लिए कांटेक्ट करेगी।  और आपको उनका प्रोडक्ट को अपने टेलीग्राम चैनल पर अपलोड करने होता है , इसके बदले कंपनियां आपको अच्छा खासा पैसा देगी।  

अगर आप अपना टेलीग्राम चैनल बनाते हो तो यहां पर आपको भी बहुत ही ज्यादा कमाई होने वाली है, क्योंकि यहां पर कंपनियां तो आपको प्रमोशन के लिए पैसे देगी साथ ही साथ आप Refer के द्वारा अच्छा खास पैसा काम सकते है।


Private Channel

हम बात करते हैं कि हम टेलीग्राम पर प्राइवेट चैनल बनाकर कैसे पैसे कमा सकते हैं।  लेकिन उससे पहले हमें यह जानना बहुत जरूरी है कि प्राइवेट चैनल आखिर होता क्या है, तो फ्रेंड्स मै आपको बात दु की यह एक प्रकार का प्राइवेट चैनल है जिस पर कि कुछ सीमित लोग ही होते है जिसे आप अपने ग्रुप मे ऐड कारेते है, आपके द्वारा अपलोड किए गए पोस्ट को देख सकते हैं।  

Read More

OTP kay hai | otp kya hai in hindi |OTP क्या है?

यह पूरी तरह आप पर निर्भर करता है कि कौन-कौन पोस्ट को देख सकते हैं।  अगर आप प्राइवेट चनेल चलकर पैसे कमाने चाहते हो तो इस पर आपको कुछ Premium Content Provide करना होगा, और आप अपने कांटेक्ट के access के लिए कुछ charges ले सकते हो, यह एक तरह का सब्सक्रिप्शन model की तरह काम करेगा।  आप जितना अच्छा कंटेंट प्रोवाइड करोगे उतने ही लोग आपके चैनल को ज्वाइन करेंगे और आपको उतना ही अच्छा आपको पैसे काम पाएंगे.

Course Selling

अब आते है सबसे पॉपुलर तरीका है टेलीग्राम से पैसे कमाने का वह है Course Selling,  अगर आपके पास किसी भी फील्ड में चाहे पढ़ाई, डिजिटल मार्केटिंग, बिजनेस आइडियाज या फिर किसी भी तरह का टैलेंट और एक्सपीरियंस है तो आप अपना एक कोर्स बनाकर सेल कर सकते है, अगर आपके टेलीग्राम पर अच्छे खासे मेंबर्स होते हैं तो वहां पर आप अपने कोर्स को सेल कर सकते हो, ओर अच्छा खास पैसे काम सकते है।

दोस्तों अब आपके मन में सवाल जरूर आ रहा होगा कि हमारे कोर्स को कौन और क्यों खरीदेगा।

Telegram se paise kaise kamaye in hindi
Telegram se paise kaise kamaye in hindi


अगर आप अपना कोर्स की सेलिंग बढ़न चाहते है तो आपको अपने कोर्स के कुछ पार्ट को फ्री मे देना होगा जब आपका कोर्स लोगों को पसंद आएगा तो लोग आपका पैड कोर्स को भी खरीदेंगे जिससे कि लोगों को पता पता चल सकेगा कि इस कोर्स के अंदर उन्हें क्या मिल रहा है, अगर उन्हें फ्री के कोर्स पसंद आते हैं तो वह जरूर आपके कोर्स को खरीदेंगे, और वो अगर पूरा कोर्स देखना चाहेंगे तो इनके लिए उन्हें पैसे चार्ज करना होगा ।  


Refer and Earn

दोस्तों मार्केट में कई सारे एस ऐप्स है जहां पर आपको एक रेफर करने के लिए अच्छे खासे पैसे दिए जाते हैं, अब आप भी सोच रहे होंगे कि इन एप्स को हम कहां पर और किस तरह शेयर करें ओर पैसे कमए, तो मैं बता दूं कि आप इन एप्स को अपने टेलीग्राम चैनल पर शेयर करके भी पैसे काम सकते है और वहां से लोगों को डाउनलोड करने के लिए कह सकते हो, और जितने लोग इस ऐप को डाउनलोड करेंगे आपको उतना ही रेफर के थ्रू कमाई होगा, लेकिन मैं बता दूं कि इन सब में आपको थोड़ा टाइम जरूर लगेगा, इसलिए आपको थोड़ा टाइम देना होगा ।

FAQ

टेलीग्राम से पैसे कैसे कमाए?

टेलीग्राम से पैसे कमाने के लिए आपका एक चैनल बनान होगा, जहां आप एफिलिएट मार्केटिंग और पेड सब्सक्रिप्शन से कमाई कर सकते हैं।

टेलीग्राम पर एफिलिएट मार्केटिंग कैसे करें?

एफिलिएट मार्केटिंग में आप किसी कंपनी के प्रोडक्ट को प्रमोट करते हैं और हर बिक्री पर कमीशन मिलता है। टेलीग्राम पर एफिलिएट लिंक शेयर करके अपने दर्शकों को प्रोडक्ट्स की सिफारिश करें और कमीशन कमाएं।

Conclusion (Telegram se paise kaise kamaye )

दोस्तों हमे इस लेख (Telegram se paise kaise kamaye in hindi ) को पूरा पढ़ने के बाद आपको यह जरूर समझ मे आ गया होगा की Telegram se Paisa kaise kamaye in hindi लेकिन टेलीग्राम से पैसे कमाने के लिए आपको कई बार बहुत तरह के मुसीबतों का भी सामना करना पड़ सकता है, और तो और यहां पर आपको अच्छा खासा टाइम भी लग सकता है, इसलिए Telegram se Paisa kamane in hindi के लिए आपको Patience को बनाए रखे, अगर आप Patience के साथ कुछ दिन काम करते है तो आपको टेलीग्राम से पैसे कमाने से कोई नहीं रोक सकता है । जाते जाते बस आप सभी से यही कहना चाहूंगा कि टेलीग्राम से पैसा कमाना ज्यादा मुश्किल नहीं है बस आपको धैर्य के साथ काम करना होगा।

आज के इस लेख (Telegram se paise kaise kamaye ) में बस इतना ही दोस्तों लेख से अगर कुछ सीखने को मिला हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें, मिलते हैं अगले किसी दूसरे लेख में

Thanks

 

कोई टिप्पणी नहीं:
Write comment