दोस्तों आज हम आपको इस लेख मे बातने जा रहे है की OTP Kya hai आपने कहीं न कहीं OTP के बारे में जरुर सुना होगा लेकिन क्या आपको जानते है की OTP kya hai अगर आप नहीं जानते हैं तो हम आपको इस लेख मे बातने जा रहे आप इस लेख को पूरा जरूर पढे।
आज के इस technology की दुनिया मे सर काम online होने लगा है, कोई भी काम हो जैसे अगर आपको अनलाइन
ट्रैन्सैक्शन (Online Transaction) करना हो, मोबाईल रिचार्ज, अनलाइन शॉपिंग करना हो, अकाउंट
खोलना (Account Open) करना हो तो हम बिना OTP का नहीं कर पते है, OTP हमसे SMS के जरिए ही हमे मिलता है, OTP SMS से इस लिए
भेज जाता है की सभी मोबाईल हैन्ड्सेट मे मैसेज की सुविधा होती है चाहे Andorite फोन या कीपैड
फोन हो । चलिए हम जान लेते हैं की OTP kya hai है और इसका इस्तेमाल क्यों किया जाता है. साथ ही हम यह भी
जानेंगे की इसके क्या- क्या फायदे हैं ये
कहाँ-कहाँ यूज़ किया जाता है.
Otp kya hota hai meaning | 4 अंकों OTP नंबर क्या है
OTP एक चार
अंकों का कोड होता है , OTP मे 4/9 डिजिट का
कोड होता है जो ज्यादातर 4-Digit
का होता है। OTP का फूल फॉर्म (Full Form ) वन टाइम पासवर्ड (One Time Password ) होता है OTP वर्ड से ही पता चल
जाता है की OTP का इस्तेमाल सिर्फ एक बार ही किया जा सकता है। साथ ही ओटीपी एक Verification का प्रोसेस होता है जिससे यह Proof होता है की जिस काम के लिए OTP आ रहा है वह काम आप ही कर रहे हैं कोई और नहीं कर रहा है।
आसान भाषा में कहे तो यह
एक ऐसा Password होता है जो Computer
या अन्य किसी Device पर एक निर्धारित समय के लिए ही मान्य (Validly) रहता है तथा समय
सीमा के समाप्त हो जाने के बाद आप इसका इस्तेमाल नहीं कर सकते हैं।
OTP मोबाइल पासवर्ड, फेसबुक या गूगल
अकाउंट पासवर्ड (Password) से बिलकुल ही अलग होता है इसीलिए अगर कभी आपके Password
की चोरी हो जाती है या किसी को आपका Password
पता चल जाता है तो भी बिना OTP के वह आपके अकाउंट को लाग इन नहीं कर सकता क्योकि ओटीपी तो
आपके रेगीस्टर्ड मोबाईल नंबर (Registered Mobile Number) या ईमेल आइडी (Email ID) पर ही आएगा.
Otp use kaha hota hai online | Otp use kaha hota hai app | OTP का Use कहाँ होता है
दोस्तों OTP का प्रयोग (USE) ज्यादातर ऐसे जगहों में किया जाता है जहां किसी दुसरे इंसान
से आपकी निजी जानकारी को कोई खतरा होता है।
इसका सबसे अच्छा उदहारण इंटरनेट बैंकिंग (Internet
Banking) / अनलाइन ट्रैन्सैक्शन (Online Transaction) है। आप जब पैसे ट्रांसफर
नेटबकिंग से करेंगे तो OTP का जरूरत
होता है।
जब आप भी इन दोनो मे से
किसी भी सुविधा का इस्तेमाल करना चाहेंगे तो आपको OTP का इस्तेमाल करना ही होगा । OTP आपके रेजिस्टर्ड मोबाईल नंबर (Registered
Mobile Number ) पर ही आएगा। आप जब ओटीपी को डाल देंगे उसके बाद
ही आप उस सुविधा का लाभ ले सकेंगे। साइबर क्राइम बढ़ने के वजह से ही OTP इस्तेमाल अनिवार्य कर दिया गया है, जिससे आप ओर आपका पैसा सुरक्षित रहे और उसका उपयोग सिर्फ आप
ही कर सके।
Whatsapp otp kya hai in hindi download | whatsapp otp code not coming
दोस्तों अब हम आपको इस
लेख मे OTP kaya hai उसके
बारे मे बात रहे है। अब Whatsapp में भी OTP का इस्तेमाल होता है जब हम व्हाट्सप्प को लाग इन करते उस समय मोबाइल नंबर पे SMS के जरिये एक OTP आता है। आजकल Google Account में भी 2-स्टेप-वेरिफिकेशन (Two Step Verification) लागु कर दिया गया है
जिससे आपके Google खाते में आपके
अलावा कोई और लाग इन न कर पाए।
amzon otp | flipkart
otp not received
आज का जमना इतना बदल चुका
की हर कोई अनलाइन शॉपिंग करना कहते है लेकिन आपको अनलाइन शॉपिंग के लिए भी अकाउंट
बना होगा चाहे आप amzon से करे या तो Flipkart से लेकिन अकाउंट बनाते समय आपको OTP का जरुआत पड़ेगा
ही। इसके अलावा सभी Ecommerce Website (इ-कॉमर्स वेबसाइट) चाहे Amazon, Myntra, Flipkart और Snapdeal वॉलेट सेवा प्रदान करने वाली कंपनिया
जैसे Paytm, Phonepe, Gpay, Mobilkwik, Paytm आदि आपकी सुरक्षा के लिए ओटीपी का इस्तेमाल करवाते है। जिससे
सभी Costomers के ऑनलाइन एकाउंट्स को
सुरक्षित रखा जा सके है।
ओटीपी नंबर कैसे प्राप्त करें | OTP का Use क्यों किया जाता है | Otp use online
दोस्तों दुनिया तकनिकी के
क्षेत्र में इतना विकास होने के साथ साथ इंटरनेट और कंप्युटर का उपयोग कुछ लोग गलत
कामो के लिए भी करने लगे थे। एसे गलत कामो को साइबर क्राइम कहा जाता है. अतः साइबर
क्राइम को कम करने के लिए OTP का इस्तेमाल किया जाता है।
आधिकतर लोग जो किसी
ऑनलाइन अकाउंट (Online Account) के लिए अपना
मनचाहा पासवर्ड (Password) बनाते हैं तो उसमें अपना नाम या डेट ऑफ बर्थ (Date-of-Birth) का इस्तेमाल करते है
जो, बहुत ही गलत बात है इससे आपका पासवर्ड
हैक होने चांस बहुत ही जायद हो जाता है। इस लिए आप एस पासवर्ड का इस्तेमाल करे जो कठिन हो ओर कोई भी आपका पासवर्ड को हैक न कर
सके।
दोस्तों हम आपको यह बात
देना चाहते है को आसान Password आपके ऑनलाइन अकाउंट के लिए खतरा हो सकता है , आपका अकाउंट पूरी तरह से
सुरक्षित नहीं रहता इसीलिए ओटीपी की मदद से इसे और भी जायद Secure बनाया जाता है। क्योकि ओटीपी (OTP) आपके बनाए गए Password
से बिलकुल अलग होता है और हर बार यह अलग अलग अंकों में जनरेट हो कर हमे SMS के माध्यम से मिलत है।
ओटीपी क्या है | OTP कैसे / कहाँ से आता है | ओटीपी कैसे बनाएं
दोस्तों अब आते मुदे की
बात पे की OTP (ओटीपी) कहाँ से आते हैं और OTP को भेजता कौन है। सभी डिवाइस (Device) के लिए कुछ Authentification Server होते हैं जिनके अंतर्गत हार्डवेयर और सॉफ्टवेर (Hardware & Software) होते हैं जो हमारे OTP को क्रिएट करने तथा हम तक पहुचाने का काम करते हैं।
Advantages and disadvantages of OTP | OTP के फायदे
Security: सिक्युरिटी को बढाने
के लिए हम OTP का इस्तेमाल करते हैं तो
यह हमारी सुरक्षा की एक परत को बढ़ा देती है क्योकि यह सिर्फ (रजिस्टर मोबाईल नंबर)
Registered Mobile Number में ही आता है ओर
OTP सिर्फ हमें ही पता चलता है। OTP के मदद से आपका
ऑनलाइन अकाउंट और भी जायद सिक्योर हो जाता है क्योकि भले ही आपका पासवर्ड (Password) किसी को भी मिल जाये लेकिन OTP के बिना वह Log in नहीं कर पायेगा।
OTP Service : OTP सर्विस को सेटअप करने के लिए कुछ साइट्स पे OTP को Two-Step-Verification भी कहा जाता है और इसे सेट अप (Setup) करना काफी आसान
होता है। अधिकतर ऐसे साइट्स (Site) जिनमे आपकी निजी जानकारी
होती है उनमे पहले से ही यह इनेबल (Enable) रहता है और अगर नहीं है तो आप उसके Settings
में जा कर फ़ोन को वेरीफाई करने के बाद इनेबल (Enable) कर सकते हैं।
User: उपयोगकर्ता का प्रमाण OTP से इस बात का सबूत होता है है की जिस किसी साईट में या अकाउंट में आप लाग इन करना चाह रहे हैं या फिर कोई ऑनलाइन ट्रैन्सैक्शन (Transaction) कर रहे हैं, वह एक्टिविटी आप ही कर रहे हैं, इसके अलावा जब भी आपके पास OTP आता है तो उसमे लिखा हुआ रहता है की इसे किसी के साथ शेयर न करें क्योकि कई बार ऐसा होता है की कोई हमें बिना बताये हमारे Account में लाग इन (Login) करने की कोशिश करता है लेकिन या जरुरी नहीं है की उसके पास भी OTP हो, अतः वह लाग इन (Login) करने में विफल हो जाता है, ओर हमारा अकाउंट सैफ राहत है । दोस्तों इस लिए कभी कभी अचानक से भी Two-step-Verification का आप्शन आ जाता है जब कोई Invalid Activity होती है। ऐसे में OTP के जरिये सत्यापन करने के बाद ही आप Account लॉगिन हो पता है।
Random Algorithm: सभी प्रकार के OTP सिस्टम Random
Algorithm के अनुशार काम करता हैं जिसका मतलब होता है की एक बार OTP आ गया और हमने लॉगिन कर लिया लेकिन जब हम दूसरी बार लॉगिन करने
जाते हैं तो इस बार क्या OTP आएगा यह कोई भी नहीं बता सकता है । इससे फायदा यह है
की अगर गलती से भी कोई आपका OTP जान लिया तो दूसरी बार वह नहीं जान पायेगा।
Hacking: हैकिंग से बचाव के लिए यह OTP की सबसे अच्छी सुविधा है जो की हमें Hacking से सुरक्षा मिल जाती है क्योकि Hacker किसी भी तरह से आपका Username और Password निकाल सकते है इस काम के लिए उनके पास कई सारे टूल्स होते हैं लेकिन OTP पहले से सेट की हुयी नहीं रहती है, OTP हर बार अलग-अलग आती है, अतः वह आपकी OTP का पता नहीं लगा पते है ओर हमारा अकाउंट OTP के वजह से ही सैफ रहा पता है।
OTP : दोस्तों हम आपको बात देना चाहते है की Call के दौरान OTP नहीं आता है आपने कभी गौर किया होगा तो आपको पता होगा कि कॉल के दौरान OTP नहीं आता है। इसका करना ये है की अगर आपके मोबाईल फोन पे 2 सिम कार्ड लगा है, ओर जिस नंबर से बात कर रहे है उस नंबर पे OTP आएगा लेकिन जिस नंबर से बात नहीं हो रहा है उस नंबर पे OTP नहीं आता है। इसीलिए कॉल के दौरान OTP नहीं आती है। OTP सुविधा बिलकुल Free होती है आपको अपने किसी भी अकाउंट के लिए OTP सुविधा फ्री में मिलती है, इसके लिए आपको किसी भी प्रकार से अतिरिक्त शुल्क नहीं देना पड़ता है। इसीलिए इसका इस्तेमाल जरूर करे।
FAQ
OTP का Full Form क्या है?
OTP का मतलब 'One
Time Password' है, जो एक बार के उपयोग के लिए एक विशेष कोड होता है।
OTP क्यों महत्वपूर्ण है?
OTP साइबर सुरक्षा में महत्वपूर्ण है, क्योंकि यह ऑनलाइन लेन-देन और अन्य संचार को सुरक्षित बनाता है।
OTP किस तरह काम करता है?
यदि आप लॉग इन कर
रहे हैं या लेन-देन कर रहे हैं,
तो वेबसाइट या सेवा एक OTP कोड भेजकर आपकी पहचान सत्यापित करता है।
OTP कितने अक्षरों का होता है?
आमतौर पर, एक OTP कोड में 4 या 6 आंक का होते हैं।
OTP को कैसे प्राप्त किया जाता है?
OTP को आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर SMS या ईमेल के जरिए मिलत है।
OTP कोड का उपयोग एक ही बार में करना जरूरी है?
हां, OTP कोड का उपयोग एक ही बार में होता है, फिर वह अमान्य हो जाता है।
Conclusion
दोस्तों हमने आपको OTP
से जुडी लगभग सारी जानकारी बता दी हैं अब आपको
जरुर समझ आ गया होगा की OTP Kya Hai और इसे इस्तेमाल करने से हमें क्या-क्या फायद होते हैं, लेकिन बहुत से लोग ये सब जानने के बावजूद कुछ लोग स्पैम कॉल या मेसेज के झासे में
आ जाते हैं जिससे उनका सारा अकाउंट खाली हो जाता है।
दोस्तों इसीलिए अगर कोई
भी ऐसा कॉल या मेसेज करता है ओर बोलत है की सिम बंद हो जाएगा या इस नंबर से आपकी
लौटरी लगी है आप अपना OTP बताइए तो तुरंत
कुछ न करें और अपने मोबाइल का OTP किसी को भी न
बताये साथ ही मेसेज को किसी जानकार इंसान को जरुर बताएं।
Thanks
कोई टिप्पणी नहीं:
Write comment