शुक्रवार, 31 मई 2024

कैसे देखे, मध्य प्रदेश ग्राम कोड

By:   Last Updated: in: ,

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now


हेलो दोस्तों मेरा नाम रामप्यारे कुमार है, HinditoHelp वेबसाईट पे आपका स्वागत है। आजा के लेखा में हम चर्च करने वाले है कि की मध्यप्रदेश का ग्राम कोड कैसे देखेदोस्तों इस लेख में मध्य प्रदेश का ग्राम कोड देखने के लिए मध्यप्रदेश के राजस्व विभाग ने अपने राज्य के नागरिको के लिए ऑनलाइन पोर्टल (Online Portal)  का  सुविधा उपलब्ध कर दिया है, इस पोर्टल के जरिए कोई भी व्यक्ति अपने ग्राम का ग्राम का कोड को आसानी से देख सकता है, लेकिन पहले  ग्राम कोड को देखने के लिए राज्य के सरकारी कार्यालय में जाकर भाग दौड़ करना पड़ता थाइसके पश्चात ही हमे अपने ग्राम का ग्राम कोड प्राप्त होता था।

Village Name select village Code

 

लेकिन अब ऑनलाइन पोर्टल (online Portal) आने से किसी भी व्यक्ति को सरकारी कार्यालय जाने का  आवश्यकता नही पड़त है। अब मध्यप्रदेश के राजस्व विभाग के ऑफिसियल पोर्टल के मदद से आप आसानी से ग्राम कोड को  देख सकते है, लेकिन अभी भी बहुत से  ऐसे लोग है, जिनको पता ही  नहीं है कि  हम अपने ग्राम कोड को कैसे देखें? 

मध्य प्रदेश ग्राम कोड क्या है

ग्राम कोड एक प्रकार का 7 (सात)  अंको का एक code होता है,  जो प्रत्येक ग्राम पंचायत, जिले, तहसील, विकासखंड, ग्राम क्रमांक और ग्राम के नाम को दर्शाता है, इस कोड का उपयोग विभिन्न प्रकार के सरकारी योजनाओं और सेवाओं के लिए भी उपयोग किया जाता है।

 ग्राम कोड का  प्रयोग ग्राम पंचायतों के बारे में जानकारी प्राप्त करे के लिए किया जाता है, माध्यम प्रदेश में कुल 23,012 ग्राम पंचायतें हैं, और इन सभी पंचायतो का अलग-अलग कोड है, इस कोड को मध्यप्रदेश के राजस्व विभाग कार्यालय या मध्य प्रदेश के राजस्व विभाग के ऑफिसियल वेबसाइट (Official Website) के द्वारा प्राप्त किया जा सकता है।

MP ग्राम कोड कैसे देखे ऑनलाइन


मध्यप्रदेश ग्राम कोड या पंचायत कोड को देखने के लिए निचे दिए गए स्टेप  को फॉलो करे।

  •  सबसे  पहले आप  अपने मोबाइल या कंप्यूटर में क्रोमे ब्राउजर में lgdirectory.gov.in लिखा कर सर्च करे, या तो यहाँ दिए गए ऑफिसियल वेबसाइट (Official Website) के लिंक पर क्लिक करे।
  • ऑफिसियल वेबसाइट (Official Website)  पर जाने के बाद आप अपना स्टेट को सेलेक्ट करे।
  • स्टेट सेलेक्ट कर लेने के  बाद आप अपना डिस्ट्रिक (जिला) को सेलेक्ट करे।
  • इसके बाद  बॉक्स में CAPTCHA Code (कैप्च कोड) की  दर्ज करे।
ग्राम कोड क्या होता है


  • CAPTCHA Code (कैप्च कोड) दर्ज करे के बाद Get Report के बटन पे  क्लिक करे।
  • इसके बाद आपके  स्क्रीन पर मध्यप्रदेश का ग्राम कोड, पंचायत कोड, डिस्ट्रिक कोड आदि सब शो हो जाएगा।
राजस्व ग्राम कोड




इस प्रकार से  दिए गए सभी  प्रकिया के मदद से आप घर बैठे ऑनलाइन MP का ग्राम कोड देख सकते है। 

ऑफलाइन मध्यप्रदेश ग्राम कोड कैसे देखे

अगर आप ऑफलाइन माध्यम से मध्यप्रदेश ग्राम कोड देखना चाहते है, तो निचे दिए गए स्टेप प्को फॉलो करे।

  • सबसे पहले आप अपने तहसील कार्यालय, अंचल कार्यालय, जिला पंचायत कार्यालय, या ग्राम पंचायत कार्यालय जाए.
  • इसके बाद आप ग्राम कोड प्राप्त करने के लिए आवेदन लिख कर कर्मचारी के पास जामा करे।
  • इसके बाद कर्मचारी आप से कुछ दस्तावेज को  मागेगा, उसे आपको जामा करना होगा।
  • अब आपको अधिकारी आपके ग्राम कोड दे देंगे।

मध्यप्रदेश ग्राम कोड देखने के लिए कुच्छा आवश्यक दस्तावेज का आवश्यकता होती है, जो नीचे दिए गए है।

  • पैन कार्ड
  • अधर कार्ड
  • निवास पहचान पत्र
  • मतदाता पहचान पत्र
  • खाताधारक का नाम
  • खेसार संख्या
  • मोबाइल नंबर

Read More : 

FAQs

MP ग्राम पंचायत का कोड नंबर कैसे निकाले?

मध्य प्रदेश (MP) ग्राम पंचायत का कोड नंबर निकालने के लिए सबसे पहले आप मध्यप्रदेश के सरकारी वेबसाईट lgdirectory.gov.in पर जाए।  इसके बाद आप अपना राज्य और जिला को सेलेक्ट करे उसके बाद आप CAPTCHA कोड को दर्ज करे फर get Report के बटन पर क्लिक करे।

MP ग्राम पंचायत कोड क्या है?

ग्राम पंचायत कोड एक प्रकार का 7 (सात)  अंको का code होता है, जो प्रत्येक ग्राम पंचायत, जिले, तहसील, विकासखंड, ग्राम क्रमांक और ग्राम के नाम को दर्शाता है। इस कोड का उपयोग विभिन्न प्रकार के सरकारी योजनाओं और सेवाओं मे उपयोग किया जाता है। 

MP ग्राम पंचायत कोड को देखने के लिए ऑफिसियल वेबसाइट क्या है?

MP ग्राम पंचायत कोड को देखने के ऑफिसियल वेबसाइट lgdirectory.gov.in है इस वेबसाईट पे जाकर आप अपने ग्राम पंचायत का कोड को देख सकते है। 

Conclusion

दोस्तों आखरी मे बात देना चहते है की आज के इस लेख मे हम ने जाना की मध्य प्रदेश ग्राम कोड कैसे देखे, यदि आप इस लेख को आखरी तक पढे हो तो आपको मध्य प्रदेश ग्राम कोड देखने मे कोई भी परेशनी नहीं होगा। फिर अगर आपके मन मे कोई सवाल है तो आप कॉममनेट बॉक्स मे कमेन्ट करके अपने सवाल को  पूछ सकते है आपके सभी सवालों का जवाब दिया जाएगा । अगर आपको ये लेख अच्छा लगा हो तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करे।

दोस्तों इस लेख को आखरी तक पढ़ने के लिए थैंक्स ।

 

कोई टिप्पणी नहीं:
Write comment