बुधवार, 15 मई 2024

IMEI number se mobile kaise pata kare |IMEI नंबर से मोबाईल पता कैसे कर

By:   Last Updated: in: ,

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
दोस्तों आज के इस लेख पे आपका स्वागत है, आप सभी को तो यह तो पता ही होगा कि आज के जमने मे मोबाइल हमारे लिए कितना जरूरी हो गया है, हम अपने मोबाइल के बिना तो रह ही नहीं सकते है , क्योंकि मोबाईल अब हमरे एक तरह से जरूरत बन चुका है। लेकिन कभी कभी एस वक्त आता है कि हमारा मोबाइल ही खो जाता है, या तो चोरी हो जाता है। ऐसे में हम अपने मोबाइल को लेकर बहुत ही अधिक टेंशन में आ जाते हैं, चिंता करने लगते हैं क्योंकि हमारे मोबाइल में बहुत सारे जरूरी फोटो , डॉक्यूमेंट, और कांटेक्ट नंबर होते है, जो कि हमारे लिए बहुत ही इंपॉर्टेंट रहते हैं, अगर आपका भी मोबाइल चोरी हुआ है, या तो फिर खो गया है तो आप आसानी से IMEI नंबर से अपने मोबाइल का लोकैशन का पता लगा सकते हैं तो आज के इस लेख में हम आपको बताएंगे कि आप अपने मोबाईल को IMEI Number se mobile kaise pata kare । इस लेख मे आपको पूरी जनकारी दी जाएगी की आप किस प्रकार से IMEI Number se mobile kaise pata kare

IMEI tracker online for lost mobile


बहुत बार हमारे साथ ऐसा होता है कि हम अपने मोबाइल काही को खो जाता हैं या तो हमारा मोबाइल कहीं से चोरी हो जाता है, ऐसी परिस्थिति में हम बहुत ही अधिक परेशान हो जाते हैं और हम कुछ भी समझ मे नहीं आता है कि अब हम क्या करें। हमरे मोबाइल चोरी होने के बाद चोर तो हमारे फोन में से सिम कार्ड तो हटा देगा, तो हम यह पता नहीं लगा सकते कि हमारा मोबाइल कहां पर है और उस मोबाईल पर कॉल भी नहीं कर पाएंगे। तो इन सब के अलावा हमरे पास एक लास्ट ऑप्शन बचता है कि हम IMEI नंबर से अपने मोबाइल का लोकेशन पता लगा सकते हो, आप IMEI नंबर से आसानी से अपने मोबाइल का लोकेशन को पता लगा सकते हैं। सिर्फ आपको नीचे बताए गए लेख को पूरा पढ़ना होगा फिर आप आसानी से सीख जाएंगे की IMEI Number se mobile kaise pata kare

Mobile का IMEI Number कैसे पता करे?


अगर आपको भी अपना मोबाईल का IMEI नंबर को ढूंढने में कोई परेशानी हो रहा है, तो आप अपने फोन के डायलर में जाकर सिर्फ *#06# को जैसे ही डायल करेंगे तो आपके सामने आपका दो IMEI नंबर दिखाइ देगा, आप इन दोनों IMEI नंबर को लिख कर रख ले यही नंबर आपके फोन के आईएमइआई नंबर होता है ।

IMEI tracker online India


IMEI Number se mobile kaise dhundhe


जब आप कोई भी नया फोन लेते हैं, तो आपको फोन के बॉक्स के ऊपर या फिर फोन के बैटरी के स्लॉट के ऊपर IMEI नंबर लिखा हुआ देखने को मिल जाता है। IMEI नंबर Unique IMEI (International Mobile Station Equipment Identity) नंबर होता है। IMEI नंबर हर फोन का अलग-अलग होता है आप इस IMEI नंबर को इस तरीके से भी पता लगा सकते है, यसी आपको इस तरीके से भी IMEI नंबर का नहीं मिलता है तो आप *#06# डाइयाल करके आसानी से आप अपना IMEI नंबर का पता लगा सकते है।

जैसे ही आपको अपने फोन का IMEI नंबर पता चल जाता हैं वैसे ही आप अपने नजदीकी पुलिस स्टेशन पर जाना होगा और वहां पर आपको अपने फोन का सारे इंफॉर्मेशन और आईएमइआई नंबर को भी पुलिस ऑफिसर को देना होगा, जिसके मदद से पुलिस आपके फोन को आसानी से ट्रैक कर पाएंगे, तभी आपको अपना फोन जल्द से जल्द मिल पाएगा। इस प्रोसेस से आप अपने फोन का लोकैशन का पता लगा सकते हैं कि अपक फोन कहां पर है।

चोरी हुए मोबाइल को लॉक कैसे करे?
बहुत बार एस होता है की हमार फोन काही पे खो जाता है या तो हमार फोन चोरी हो जाता है, ऐसी स्थिति में हम अपने फोन का डेटा को लेकर चिंतित रहते है कि हमारा डाटा किसी ओर के हाथ ना लग जाए, अगर आप भी इस विषय को लेकर परेशान है तो आप आसानी से नीचे बताए गए स्टेप से अपने मोबाईल फोन को लॉक कर सकते हैं जिससे कि आपका डाटा सेफ भी रहेगा और उसको कोई भी देख नहीं पाएगा।

  • दोस्तों सबसे पहले आपको एंड्राइड डिवाइस मैनेजर ऐप मे ‘Google Find My Device’ को ओपन करना होगा।
  • अब आपको इस एप्लीकेशन को उसी ईमेल आईडी से ओपन करना है जो एयमिल आईडी का आपका चोरी हुआ है।
  • जैसे ही आप ईमेल आईडी से एप्लीकेशन को लॉगिंग करके ओपन करेंगे तो आपको अपने फोन की लोकेशन देख का ऑप्शन मिल जाएगा।
  • जैसे ही आप लोकैशन देखे ऑप्शन पर क्लिक करेंगे आपको वहां पर तीन ऑप्शन देखने को मिलेंगे Secure Device, Play Sound और Erase Device अगर आप अपने मोबाईल फोन को सेफ करना चाहते है तो Secure Device पर Click करे।
  • अब आपके सामने एक न्यू पेज ओपन होकर आएगा यहां पर आपको अपना न्यू पासवर्ड सेट कर देना है।
  • पासवर्ड (Password) को सेट करने के बाद अब आगे की प्रोसेस को कंप्लीट करने के लिए Continue पे क्लिक करें।

इन सभी प्रोसेस हो जाने के बाद अब आपको अलर्ट (Alert) का ऑप्शन देखने को मिलेगा। अर्टल ऑप्शन पर क्लिक करके आप अपना कोई भी मैसेज को डाल सकते हो, जिससे कि आपका फोन जिसको भी मिल होगा वो इस मैसेज को आसानी से देख पाएगा।

इतना करने के बाद आपको लास्ट में Secure Device का ऑप्शन देखने को मिलेगा इस पर जरूर क्लिक करके तभी आप अपने फोन को लॉक (Lock) कर पाएंगे जिससे कि आपका फोन सेफ हो जाएगा।

उपर मे बताए गए स्टेप्स को फॉलो करके आप आसानी से अपने चोरी हुए फोन को लॉक (Lock) कर सकते हैं जिससे कि आपके फोन का सर डाटा सर सेफ जाएगा और आपका डट को कोई देख भी नहीं पाएगा।
Read More :


FAQ

IMEI नंबर क्या होता है?

IMEI (इंटरनेशनल मोबाइल इक्विपमेंट आइडेंटिटी) एक यूनिक आइडेंटिफायर है जो हर मोबाइल फोन का अलग- अलग होता है। ये 15 डिजिट का होता है और हर डिवाइस में अलग होता है।

मोबाइल का IMEI नंबर कहाँ होता है?

आप अपने मोबाइल का IMEI नंबर को *#06# कोड डायल करके देख सकते हैं।

क्या IMEI नंबर से मोबाइल ट्रैक किया जा सकता है?

जी हाँ, IMEI नंबर से मोबाइल ट्रैक किया जा सकता है। अगर आपका फोन चोरी हो गया है तो आप पुलिस को IMEI नंबर उपलब्ध कराएं, वो आपके फोन को ट्रैक करने में मदद करेंगे।

क्या IMEI नंबर बदला जा सकता है?

IMEI नंबर बदलना गैरकानूनी है और काई देश में यह एक दंडनीय अपराध भी है। इसके अलावा, IMEI नंबर बदलना आपके फ़ोन की वारंटी को भी ख़त्म कर सकता है।

किसी भी मोबाइल का IMEI नंबर महत्वपूर्ण क्यों होता है?

IMEI नंबर महत्वपूर्ण है क्योंकि ये हर एक मोबाइल फोन का एक अलग ही पहचान देता है। इसके अलावा, अगर आपका फोन चोरी हो जाता है तो IMEI नंबर के माध्यम से आप ट्रैक करने के लिए उपयोग कर सकते हैं।

Conclusion

दोस्तों आज के इस लेख मे हमने जाना की हम की प्रकार से IMEI Number se mobile kaise pata kare । दोस्तों अगर आप इस लेख को आखरी तक पढे हो तो आपको अपना मोबाईल को IMEI Number se पता करें मे कोई भी परेशानी नहीं होगी, फिर भी अगर आपको कोई परेशनी हो रहा है तो आप हमे कॉममनेट बॉक्स मे कॉममनेट करके अपने सवाल को पूछ सकते है आपके सारे सवालों का जवाब दिया जाएगा। अगर आपको ये लेख अच्छा लगा हो तो आप इस लेख को अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करे।

दोस्तों इस लेख को आखरी तक पढ़ने के लिए थैंक्स।

कोई टिप्पणी नहीं:
Write comment