शुक्रवार, 31 मई 2024

Bihar bhu naksha download kaise kare online-बिहार भू नक्शा डाउनलोड कैसे करे ऑनलाइन

By:   Last Updated: in: ,

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

हैलो दोस्तों मेरा नाम रामप्यारे कुमार है, HinditoHelp वेबसाईट पे आपका स्वागत है, दोस्तों आज के लेख मे हम जानने वाले है की हम Bihar bhu naksha download kaise kare online। दोस्तों किसी भी जमीन का भू नक्शा बहुत ही महत्वपूर्ण दस्तावेज होता है, जिससे जमीन का आकर और एरिया का जनकारी दिया होता है। भू-नक्शा निकालने के लिए पहले जिला ऑफिस या तो अपने नजदीकी तहशील कार्याल मे जाना पड़ता था, तभी हमे अपने जमीन का नक्शा मिल पता था। लेकिन अब बिहार सरकार के राजस्व विभाग पूरी तरह से डिजिटली हो चूका हैं, जिससे अब भू नक्शा से संबंधित लगभग सभी कार्यो को बिहार सरकार के राजस्व विभाग के ऑफिसियल वेबसाईट पे अपलोड कर दिया गया है।

Bihar bhu naksha download kaise kare online



बिहार भू नक्शा डाउनलोड



ऑनलाइन वेबपोर्टल के मदद से आप बिहार के किसी भी जमीन का भू नक्शा को घर बैठे डाउनलोड कर सकते है, लेकिन अभी सभी लोगो को इसके बारे मे पता ही नही है, कि बिहार भूमि का भू नक्शा को डाउनलोड कैसे करें, इसलिए, इस लेख में राज्य बिहार के सभी जमीन के भू नक्शा को डाउनलोड करने का जनकारी देने वाले है, जिसके मदद से भू-नक्सा को आप डाउनलोड कर सकते है।

बिहार भू नक्शा को ऑनलाइन डाउनलोड कैसे करे ?


बिहार भू नक्सा को डाउनलोड करने के लिए आपको बिहार सरकार के राजस्व विभाग के द्वारा राज्य के निवासियों के लिए ऑनलाइन वेब पोर्टल का शुरूआता किया गया है, जिससे आप बिहार के किसी भी क्षेत्र, के निवासी का भू नक्शा को इंटरनेट के माध्यम से आसानी से नक्शा को चेक या तो डाउनलोड कर सकते है।

  • बिहार का भू नक्शा को डाउनलोड करने के लिए आपको सबसे पहले बिहार के सरकार राजस्व विभाग का ऑफिसियल वेबसाईट पे जाना होगा। इस लिंक पे क्लिक करके आप डायरेक्ट बिहार सरकार के राजस्व विभाग का ऑफिसियल वेबसाईट पे जा सकते है। https://bhunaksha.bihar.gov.in
  • ऑफिसियल वेबसाईट ओपन होने के बाद आप होम पेज पर View Map के बटन पर क्लिक करे।
भूलेख बिहार



  • इसके बाद आपके सामने एक नया पेज ओपन हो कर आएगा, जिसमे आप अपना District, Sub-Div, Circle, Mouza, Survey Type, Map Instance और Sheet No को सेलेक्ट करना है।
  • इन सभी जानकारी को सेलेक्ट करने के बाद बिहार के जिस भी क्षेत्र के नक्शा को सेलेक्ट किये हो ओ ओपन होके अपने स्क्रीन पर आ जाएगा।
  • अब आप अपने जमीन का खसरा नंबर के ऊपर क्लिक करे।

Online bhu naksha bihar app


  • अब आप भू नक्शा डाउनलोड करने के लिए LPM Report के बटन पर क्लिक करे।
  • इसके बाद आपके सामने सेलेक्ट किये गए प्लाट के नक्सा का रिपोर्ट आ जाएगा।
  • अब भू नक्सा को डाउनलोड करने के लिए डाउनलोड के आइकॉन या प्रिंटर के आइकॉन पर क्लिक करके डाउनलोड या तो प्रिंट कर सकते है आप ।
Online bhu naksha bihar app download


इस से प्रकार बिहार के जमीन का नक्शा या खसरा, नक्शा आपके स्क्रीन पर शो हो जाएगा। इस पेज पे प्रिंट वाले ऑप्शंस पे क्लिक करके बिहार का भू नक्शा को डाउनलोड कर सकते है।

बिहार उन सभी जिले का नाम जिनका भू नक्शा वेबसाइट और अपलोड है।


अररिया

बाँका

सिवान

गोपालगंज

अरवल

बेगूसराय

जहानाबाद

जमुई

कटिहार

किशनगंज

मधेपुरा

नालंदा

लखीसराय

पश्चिमी चम्पारण

सहरसा पूर्णिया

शिवहर

शेखपुरा

सुपौल

सीतामढ़ी

वैशाली

पूर्वी चम्पारण

मुजफ्फरपुर

बक्सर

भोजपुर

गया



नोट:- अगर बिहार का जिस भी जिले का भू नक्शा ऑनलाइन वेबसाइट पे अभी तक अपलोड नही हुआ है, उस ज़िला के नागरिक अपने राजस्व कार्यालय में जाकर अपने जमीन का भू नक्सा को प्राप्त कर सकते है।

जो ज़िला का नक्सा अभी तक वेबसाइट पे अपलोड नहीं हुआ है , जब भी उस जिले भू-नक्सा वेबसाइट पे अपलोड होगा, उसके बाद इस पोस्ट के माध्यम से उन सभी जिले का भू नक्शा डाउनलोड करने की जानकारी उपलब्ध कर दिया जाएगा।

FAQs

बिहार भू नक्शा डाउनलोड कैसे करें ?

बिहार जमीन का भू नक्शा डाउनलोड करने के लिए आपको बिहार राजस्व विभाग के ऑफिसियल वेबसाइट bhunaksha.bihar.gov.in पे विजिट करे और view map पे क्लिक करे, इसके बाद आप अपना District, Sub Div, Circle Mouza, Survey Type, Map Instance और Sheet No को सेलेक्ट करे उसके बढ़ आप अपना खसरा नंबर पे क्लिक करे, इसके बाद आप LPM Report के बटन पे क्लिक केल बिहार का भू नक़्शा को डाउनलोड कर सकते है।

मोबाइल से नक़्शा कैसे देखे ?

सबसे आप अपने मोबाइल के गूगल पे या तो गूगल क्रोम पे बिहार राज्य के राजस्व विभाग का ऑफिसियल वेबसाइट पे विजिट करे और आप अपना जिला, तहसील. मौजा, और गावं का नाम को सेलेक्ट करके आप अपने गावं का नक्शा को देख सकते है।

बिहार में कौन सा जमीन किसका है, कैसे पता करें?

बिहार में किसी भी जमीन का मालिक के बारे में पता करने के लिए बिहार सरकार के राजस्व विभाग के ऑफिसियल वेबसाइट पे जाए और आप जिस भी ज़मीन का मलिका के बारे में जानन चहाते है उसके, जिला तहसील. मौजा, और गावं का नाम को सेलेक्ट करे, इसके बाद उस ज़मीन का सारा जानकारी आपके पास आ जाएगा। अब आप जान पायेंगे कि कौन सा ज़मीन किसका है।

Conclusion

दोस्तों आज के इस लेख मे हमने जाना की Bihar bhu naksha download kaise kare online , इस लेख मे हमने Bihar bhu naksha download करने के सभी परीक्रीय के बारे मे बात चुके है, अगर आपके मन मे फिर भी कोई सवाल है तो आप कॉममनेट बॉक्स मे कॉममनेट करके अपने सवाल को पूछ सकते है, आपके सभी सवालों का जवाब दिया जाएगा । यह लेख आपको अच्छा लगा होतो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करे।

इस लेख को आखरी तक पढ़ने के लिए थैंक्स।

कोई टिप्पणी नहीं:
Write comment