शुक्रवार, 31 मई 2024

अपने मोबाइल से राजस्थान का जमीन नक्शा कैसे देखे ?

By:   Last Updated: in: ,

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now


हेलो दोस्तों मेरा नाम रामप्यारे कुमार है, HinditoHelp वेबसाईट पे आपका स्वागत है। आजा के लेखा में हम जानने वाले है की हम अपने मोबाइल से राजस्थान का जमीन नक्शा कैसे देखे ? जमीन का नक्शा एक बहुत ही महत्वपूर्ण दस्तावेज होता है, जिसका उपयोग हम अपने निजी कार्य या जमीन को खरीदने या बेचने के लिए करते है, किसान खसरा नंबर खाता नंबर या काश्तकार के नाम से भी जमीन का नक्शे को ऑनलाइन डाउनलोड करके देख सकते है, पहले के समय में जमीन का नक्शा प्राप्त करने के लिए नजदीकी तहसील कार्यालय जाना पड़ता था, जिसमे बहुत ही अधिक समय और पैसा दोनों का बर्बादी होता था।

अपने मोबाइल से राजस्थान का जमीन नक्शा कैसे देखे 


सैटेलाइट भू नक्शा राजस्थान


इसीलिए अलग-अलग राज्य के नागरिकों की सुविधा के लिए ऑफिसियल वेबसाईट पोर्टल का शुरुआत किया गया है, राजस्थान राज्य सरकार के द्वारा भी ऑनलाइन वेबसाईट पोर्टल का शुरू शुरुआत किया गया है। इस लिंक को कॉपी करके या तो https://bhunaksha.rajasthan.gov.in/ अपने एंड्राइड सेट पर गूगल बार में सर्च करे, और होम पेज पर अपने जिला, तहसील, RI, हल्का, विलिज, शीट नंबर की जानकारी दर्ज करना होगा। राजस्थान के नागरिक बहुत कम समय में घर बैठे अपने मोबाइल से ही राजस्थान जमीन का नक्शा को देख सकते है।

राजस्थान जमीन का नक्शा मोबाइल से देखने के लिए कुछ जरुरी जनकारी।

  • जिला
  • तहसील
  • Ri
  • हल्का
  • गाँव
  • शीट नंबर

अपने मोबाइल से राजस्थान जमीन का नक्शा कैसे देखे?
अपने मोबाइल से राजस्थान जमीन का नक्शा देखने के लिए सबसे पहले आपको राजस्थान ऑफिसियल वेबसाइट https://bhunaksha.rajasthan.gov.in/ पे जाना होगा।
    
Bhu Naksha Rajasthan


  • District, Tahsil, Ri, Halka, Village, Sheet No सेलेक्ट करे।
  • जैसे ही आप इन सभी जनकारी को सेलेक्ट कर लेंगे अपने सामने नक्शा ओपन होके आ जाएगा
  • यहाँ पे आप अपने खसरा संख्या क्लिक करें।
  • खसरा संख्या को सेलेक्ट करने के बाद आप अपने जमीन का नक़ल, क्षेत्रफल, जमीन का सभी विवरण को देख सकते है।
  • अब आप जमीन के मालिक का नाम तथा जमीन संबंधी सभी जानकारी को देखें।
  • नक़ल आप्शन पे क्लिक कर आप अपने जमीन का नक्शा को देख या तो डाउनलोड भी कर सकते है।
bhu naksha rajasthan 2023



नक्शा से मिलने वाली सुविधा निम्न प्रकार है


नक्शा बहुत ही महत्वपूर्ण दस्तावेज होता है, जिससे सभी को समझने में मदद मिलती है, यदि कोई भी व्यक्ति किसी एक स्थान से दूसरी स्थान पर प्रस्थान करता है, तो ओ हमेश नक्शा का ही उपयोग करता है, किसी भी घर का निर्माण कार्य करना होता है, तो उसमे भी आकार स्ट्रक्चर आदि बनाने में हमे मदद करता है।

सरकरी कार्य के क्षेत्र में भी मदद करता है, जैसे की सरकार अपने नागरिकों का देख-रेख नक्शा के मदद से ही करता है, जिससे यह जानकारी मिलती है, की नागरिक किस क्षेत्र का है उन्हे किसी प्रकार का समस्या होता है, तो समय रहते हुए ही नागरिकों को सावधान कर दिया जाता है।


नक्शा विभिन्न स्थानों का खोज करने में मदद करता है, जैसे जमीन का प्लॉट खोजने मे कौन सा प्लॉट किधर है।
  • नक्शा भौगोलिक क्षेत्र में बहुत सारे जानकारी को प्रदान कराता है।
  • किसी भी प्रकार का योजना सम्बंधित कार्य में नक्शा का बहुत ही अहम भूमिका राहत है।
  • नक्शा के मदद से जमीन का समस्या देख कर पहले से सुरक्षा बनाने में हमे मदद करता है।
  • किसी भी प्रकार का व्यापारी योजना को पूरी करने में भी हमे मदद करता है।
  • एक स्थान से दूसरे स्थान जाने में या कितना दूरी है पता लगाने में हमे मदद करता है।

Read More:


FAQs

जमीन का नक्शा कैसे देखे?

जमीन का नक्श देखने के लिए राजस्थान राजस्व विभाग के द्वारा संपूर्ण जमीन का विवरण ऑनलाइन https://bhunaksha.rajasthan.gov.in/ पोर्टल पर अपलोड कर दिया गया है, जिसमे महत्वपूर्ण जानकारी जैसे, जिला, तहसील, गाँव दर्ज करके आप अपने जमीन का नक्शा को चेक कर सकते है।

अपने मोबाइल पर जमीन का नक्शा कैसे देखे?

अपने मोबाइल पर जमीन का नक्शा देखने के लिए सबसे पहले राजस्थान राजस्व विभाग के ऑफिसियल वेबसाईट पे जाना होगा https://bhunaksha.rajasthan.gov.in/ या तो आप इसे अपने मोबाईल को अपने करके गूगल के सर्च बार में सर्च करें।

  • जिला, तहसील, RI एवं ग्राम को सेलेक्ट करे।
  • मैप में खसरा नंबर को सेलेक्ट करे।
  • Plot Report ऑप्शन को सेलेक्ट करे।
  • आब आप अपने मोबाइल पर भू नक्शा को देखें।

राजस्थान जमीन का नक्शा को ऑनलाइन कैसे देखे?

राजस्थान के काश्तगार अपने जमीन का नक्शा को ऑनलाइन देखने के लिए सबसे पहले आपको राजस्थान राजस्व विभाग के ऑफिशल वेबसाइट पे जाना होगा। और नीचे दी गए सभी स्टेप को ध्यानपूर्वक फॉलो करे।

जमीन का नक्शा देखनेवाला एप कौन सा है?

जमीन का नक्शा देखने वाला एप के लिए आपको अपने फोन का गूगल प्ले स्टोर को ओपन करना होगा वह पर आपको अलग-अलग एप्प मिल जाएंगे जिनमे से कोई भी एप को आप डाउनलोड कर सकते हो।

Conclusion

दोस्तों आज के लेख मे हमने जाना की हम अपने मोबाइल से राजस्थान का जमीन नक्शा कैसे देखे ? दोस्तों अगर आप इस लेख को आखरी तक पढे हो तो आपको अपने मोबाइल से राजस्थान का जमीन नक्शा देखने मे कोई भी परेशनी नहीं होगी। फिर भी आपके आपके मन मे कोई सवाल है तो आप कॉमेंट बॉक्स मे कॉमेन्ट करके अपने सवाल को पूछ सकते है आपके सभी सवाल का जवाब दिया जाएगा। अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करे।

दोस्तों इस लेख को आखरी तक पढ़ने के लिए थैंक्स।

कोई टिप्पणी नहीं:
Write comment